वाराणसी। कोरोना वायरस को लेकर वाराणसी के लिए एक बुरी खबर है। बुधवार की दोपहर कोरोना से संक्रमण के तीन और मामले की पुष्टि हुई है। इस खबर की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है। अब तक वाराणसी में कुल मिलाकर कोरोना के 19 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई लोग ठीक होकर अस्पताल से घर भी जा चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
बुधवार की दोपहर वाराणसी के लोगों के लिए एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीन और नए मामले सामने आए हैं, जो पितरकुंडा इलाके के रहने वाले हैं। यह सभी लोग पितर कुंडा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे, जिनकी सैम्पलिंग की गई थी। हालांकि इस इलाके को पहले से ही हॉटस्पॉट जोन में तब्दील कर दिया गया है और स्वास्थ विभाग की टीम लगातार इस इलाके के लोगों की सैंपल इन कर रही है।
गौरतलब है कि जिले में कोरोनावायरस के अब तक 19 मामले आ चुके हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग इस महामारी से ठीक हो कर घर जा चुके हैं। अब वाराणसी में कुल कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गयी है, जिनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।
