वाराणसी।काशी में कोरोना पॉजिटिव एक वृद्ध की मौत हो गयी। गंगापुर के रहने वाले एक 55 वर्ष के कारोबारी 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे। चिकित्सकों के अनुसार 27 मार्च को इन्हें जुकाम आदि की समस्या हुई थी। इन्होंने दो जगहों पर अपना प्राइवेट इलाज कराया। कोरोना की आशंका होने पर दो अप्रैल को प्राइवेट डॉक्टर ने बीएचयू में दिखाने को कहा। इसके बाद उन्हें सीधे आईसीयू भेजा गया। तीन अप्रैल को इनकी मृत्यु हो गई।
चिकित्सकों के अनुसार इनको पूर्व से डायबिटीज थी। बीपी औए डायबिटीज का इलाज कई साल से चल रहा था।बीएचयू में इनका ब्लड प्रेशर भी काफी ज्यादा रहा। अस्पताल के आईसीयू में इलाज का पूरा प्रयास किया गया। इनकी पास्ट हिस्ट्री की डिटेल से और भी जानकारी हो पाएगी। इनका सैंपल बीएचयू के द्वारा लिया गया। सैंपल ठीक नहीं आया तो दोबारा लिया गया था। चार अप्रैल को मृत्यु के बाद सैंपल उनका पॉजिटिव आया है। जानकारी के अनुसार इनके घर में 10 लोग हैं। गंगापुर में इनका वार्ड और अन्य एरिया सील किया जा रहा है ।
