लखनऊ। कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए इसे लेकर सरकार पूरी तरह से जुट गयी है। सभी को सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील सरकार कर रही है, वहीं सीएम योगी ने कहा है कि पूरे देश के अंदर कोरोना वायरस दूसरी स्टेज पर है। अगर हम इसे इसी स्टेज पर रोकने में कामयाब हो जाते हैं तो यह दुनिया के लिए एक बड़ी मिसाल साबित होगी।
इस वायरस को रोकने के लिए युद्ध स्तर की तैयारी चल रही है। यूपी सरकार भी हर हाल में इसे रोकने के लिए पूरी सकर्तकता बरत रही है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है। इस दौैरान योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस वायरस के अबतक 23 लोग चिन्हित किए गए थे। जिसमें से 9 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसे वायरस से आम लोग और व्यापारी घबराएं नहीं, सतर्क रहें।
सीएम योगी ने प्रदेश के 20 लाख 37 हजार मजदूरों को 1000-1000 रुपये भत्ता देने की घोषणा की है। साथ ही एक महीने का राशन तत्काल मुहैया कराने की बात कही है। सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को घर से जरुरी होने पर ही निकलने को कहा है साथ ही जरूरी एहतियात बरतने को कहा है।
