नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले 500 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 16 हजार 508 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,78679 लाख संक्रमित हैं।
बता दें कि भारत में कोरोना अपने दूसरे स्टेज में है और सरकार इसे हर संभव रोकने का पूरा प्रयास कर रही है। देश में 548 जिलों में लॉकडाउन और चार राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना अपना पांव अब तेजी से पसार रहा है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि 31 मार्च तक रेल, बस और अब घरेलू हवाई यात्रा पर भी रोक लगा दिया गया है। पीएम बार-बार देश की जनता से अपील कर रहे हैं कि सभी अपने घरों में रहें, लेकिन कुछ लोगों को शायद ये समझ नहीं आ रहा है कि ये महामारी कितनी भयंकर है। अगर समय रहते लोग सचेत नहीं हुए तो इसका परिणाम बहुत ही भयावह हो सकता है। नेशनल विजन लोगों से अपील कर रहा है कि घरों में ही रहें और सववधानी बरतें ताकि कोरोना को भारत से पूरी तरह से भगाया जा सके।
