नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों की आवाजाही को 31मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
बता दें कि कोरोना को रोकने के लिए भारतीय रेल ने ये बड़ा फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं। वहीं रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां की आवाजाही जारी रहेगी।
