चंदौली। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन हो रखा है। ऐसे में शादी-विवाह जैसे समारोह को लेकर लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में चंदौली पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ इस तरह से कराई शादी की सभी ने उनकी सराहना की।पढ़िए ये रिपोर्ट।
बता दें कि चंदौली के धीना थाना क्षेत्र के महूजी गांव के मनोज यादव की शादी गाजीपुर के एक गांव की निवासिनी के साथ तय की जा चुकी थी। वहीं लॉकडाउन की वजह से दोनों पक्ष परेशान थे। इसी बात लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचकर पूरी आप बीती सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने उनकी समस्या का समाधान कर दिया।
पुलिस के अधिकारियों ने मानवता का परिचय दिखाते हुये दोनों परिजनों को थाने बुलाकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये रस्मों-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया।इस खबर को जिसने भी सुना वो बिना तारीफ किये नहीं रह सका।
