नई दिल्ली। दुनिया भर में तबाही मचा देने वाले कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत में भी जंग जारी है। इसको लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को देश की जनता को संबोधित किया और कड़ा फैसला लेते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन का ऐलान कर दिया है, वहीं इस दौरान किसी को भी घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की गई है जबकि जरूरत के सामान की दुकानों के खुले रहने का की भी बात कही गई है। पीएम मोदी के ऐलान के बाद राशन की दुकानों पर भीड़ दिखने लगी जिसको देखते हुए गृह मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि अब से देश के 80 करोड़ जनता को ₹2 किलो प्रति के हिसाब से गेहूं और ₹3 प्रति किलो के हिसाब से चावल दिए जाएंगे।कोरोना वायरस के चलते यह फैसला अगले 3 महीने तकपूरे देश देश में लागू रहेगा।
