वाराणसी। अभी बीते दो दिन पहले ही कचहरी पर एसएसपी लिखी बुलेट को पुलिस ने सीज किया था, वहीं आज कैंट के पांडेयपुर चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने राज्य मंत्री लिखे बाइक को सीज कर दिया। बावजूद इसके पुलिस ने जब उस युवक की बात को सुना उसकी मदद करके मानवता की मिसाल भी कायम किया।
बता दें कि कैन्ट के पांडेयपुर चौराहे के पास ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने एक बाइक को उस समय रोका जब बाइक पर नंबर प्लेट पर नंबर की जगह राज्य मंत्री लिखा था। ये युवक थाना चौबेपुर वाराणसी का रहने वाला है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार राय ने कांस्टेबल ईश्वर प्रसाद के माध्यम से बाइक को सीज कर टी. पी. लाइन भेज दिया।
वहीं पूछताछ के दौरान जब पता चला कियूवक बीमार है और वो अस्पताल दवा के लिए जा रहा था तो ट्रैफिक पुलिस ने युवक की मदद करते हुए उसे फैंटम दस्ते की मदद से अस्पताल छोड़कर मानवता की मिसाल को कायम किया।
