वाराणसी। 3 मई तक के लिए सभी दुकानों को डीएम ने बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं लोगों को किसी प्रकार की इन दिनों में असुविधा नहीं हो इसको लेकर ऑन लाइन सामानों की डिलीवरी घर पर कराने की व्यवस्था की है। इसके अंतर्गत शहर में किन स्टोर पर कॉल करके आप समानों को मंगवा सकते हैं उन सभी स्टोरों के नंबर नीचे दिए गए लिस्ट के द्वारा आप जान सकते हैं।
