वाराणसी। यूपी एसटीएफ ने नकल माफियाओं पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के भौतिकी विज्ञान के परीक्षा में गाजीपुर के एक केंद्र के बाहर लिखी जा रही कॉपियां बरामद किया है। इस मामले में एसटीएफ ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने गाजीपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के श्री जयनाथ इंटर कॉलेज खेमपुर, जमानिया में परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की है। एसटीएफ ने परीक्षा केंद्र के बाहर लिखी हुई 21 कापियों को बरामद किया है। वहीं केंद्र व्यवस्थापक के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए देवेंद्र पांड़े और अनिल पांड़े परिक्षा कक्ष में ड्यूटी के दौरान पेपर की फोटो लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया करते थे। बाहर नकल के लिए पहले से ही मौजूद रहती थी। कुछ लोग पेपर को हल कर कॉपी लिख दिया करते थे। कॉपी लिखने के बाद जब परिक्षा खत्म हो जाती थी तो सारे अध्यापक कॉपी सील कर चले जाया करते थे। इस दौरान देवेंद्र और अनिल कॉपियों का सील तोड़कर बाहर लिखी हुई कॉपियों को मिलाकर सील कर कॉपी जमा कर देते थे।
