वाराणसी। पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने भुगतान न मिलने पर पिछले दिनों गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं जलकल विभाग के ठेकेदार ने भी भुगतान न मिलने पर जहर खा लिया, जिसका इलाज बीएचयू के ट्रांमा सेंटर में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जलकल विभाग के ठेकेदार विवेक श्रीवास्तव काली महल के निवासी हैं। कई दिनों से विभाग द्वारा उनके किये गए कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे परेशान होकर सोमवार की सुबह विवेक ने अपने आवास पर जहर खा लिया।
विवेक को आनन-फानन में कबीरचौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रांमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ठेकेदार विवेक का बीएचयू के ट्रांमा सेटर में इलाज चल रहा है।
