वाराणसी। पीएम मोदी ने काशी को क्योटो के तर्ज पर बनाने को कहा था, लेकिन क्योटो तो दूर है यहां तो शहर का हाल ही बदहाल है। ऐसा मानना है युवा कांग्रेस के नेताओं का। शहर की बदहाली को लेकर महानगर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।
युवा के कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर अभिषेक किया। साथ ही माला-फूल चढ़ाकर अनोखा प्रदर्शन किया। वहीं काग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
महानगर युवा कांग्रेस नेता राधवेंद्र चौबे ने कहा कि पीएम मोदी काशी को मेट्रो सिटी बना चूके हैं। चुनाव में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर कहा गया था कि वाराणसी की सड़के पांच साल में गढ्ढा मुक्त हो चुकी हैं। राधवेंद्र चौबे ने कहा कि हम आज उन सड़कों का वास्तविक स्वरूप लेकर आए है। जो गढ्ढा मुक्त नहीं ब्लकि गढ्ढा युक्त हो चुकी है, जिसका हमने अभिषेक करके माला फूल चढ़ाया है।
