चंदौली। मुग़लसराय शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ कालीमहाल चौराहे से जुलूस निकाला, जो आगे चलकर सभा में परिवर्तित हो गया।
शाहजहांपुर की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा निकाले जा रहे पदयात्रा के दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू,वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद समेत दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया गया है। इससे आक्रोशित कांग्रेसजनों ने सोमवार को मुग़लसराय शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में सरकार के विरोध में जुलूस निकाला। यह जुलूस शास्त्रीय पार्क पहुंच सभा में परिवर्तित हो गया।
इस दौरान अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि भाजपा के नेताओं का नाम आये दिन दुष्कर्म की घटना में सुनने को मिल रहा। वहीं सरकार कुलदीप सेंगर से लेकर चिन्मयानंद स्वामी तक को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। आज बेटीओ को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसजनों ने जब आवाज़ बुलंद की, तो भाजपा सरकार ने दमन का रवैया अख़्तियार किया। भाजपा द्वारा बेटी बचाओ अभियान अब जाकर समझ में आया की यह भाजपा की चेतावनी थी कि बेटीओ को भाजपा से बचाओ। उन्होंने कहा कि हम के दोषी भाजपा नेताओ को दंड दिलाकर ही दम लेंगे।
