जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने इस्तीफा दे दिया हैं। अपना इस्तीफा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा हैं। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि यूपी के कांग्रेस कमेटी में किसी भी शिया समुदाय को शामिल नहीं किया गया हैं। वहीं बीजेपी ने मुख्तार अब्बास नकवी को मंत्री तथा गैरुल हसन रिजवी को अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाया हैं।
हाजी सिराज मेंहदी ने कहा है कि बीजेपी ने मोहासिन रजा को मंत्री व बुक्कल नवाब को एमएलसी बनाया है। ये सभी नेता शिया समुदाय से है। उन्होंने कहा कि अब शिया समुदाय कांग्रेस से सवाल कर रहा है कि पार्टी ने किसी भी शिया को पार्टी में शामिल क्यों नहीं किया। इसके सबंध में मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं माननीय प्रियंका गांधी वाड्रा को इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि देश को आजाद 50 साल के नेताओं और युवाओं ने कराया था। इससे पहले भी मेरे साथ पार्टी ने नाइंसाफी की थी। 2006 में मुझे एमएलसी का टिकट देकर वापस ले लिया गया था।
