वाराणसी। कैंट स्टेशन के सामने रोडवेज के समीप कार्य कर रही संस्था के कर्मचारी और राहगीर के बीच जमकर मारपीट हो गई । जिसके बाद पुल निर्माण में काम कर रहे लेबरों ने राहगीर को जमकर पीटना शुरू कर दिया।
बता दें कि रास्ते में बिखरे सामान को लेकर राहगीर ने सेतु निर्माण कर रहे लोगों से शिकायत दर्ज की, जिसपर सेतु निगम के कर्मचारी भड़क गए और राहगीर की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने बीच बचाव कर के मामले को शांत कराया।
फिलहाल पीड़ित युवक रोडवेज चौकी पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंच गया। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को चिन्हित कर छानबीन शुरू कर दी है।
