रिपोर्ट- मोहम्मद अफजल
चंदौली। प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कुम्हारों को खुशियों की सौगात दी है। डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों के थानों पर मिट्टी के दीपक जलाने का आदेश दे दिया है। इसी कड़ी में जिले के सीओ सदर ने सराहनीय कार्य किया है।जिले के 60 गरीब रिक्शा चालकों के साथ दीवाली मनायी। साथ ही गरीबों को दीवाली मनाने कि लिए मिठाई, कपड़ा, पटाखा और दीये दिया। सीओ ने गरीब रिक्शा चालकों से वादा किया कि वे जल्द से जल्द उन्हें ई-रिक्शा दिलवा देगें।
गरीब रिक्शा चालक के मिठाई, कपड़ा पाकर चेहरे खील गए। रिक्शा चालकों ने सीओ सदर की तारीफ की और कहा कि आज तक ऐसा कोई अधिकारी नही आया जो हम गरीबों के बारे में सोचे, लेकिन इस सीओ साहब ने हम गरीबों के बारे में सोच कर एक सराहनीय कार्य किया, जिससे हम लोगों मे खुशियां बढ़ गई।
