वाराणसी। सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आएंगे। सीएम योगी लखनऊ से सीधे वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां कुछ देर विश्राम के बाद वो अधिकारियों के साथ कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
बता दें कि शाम 4.30 बजे वो काशी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में वो कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी करेंगे।
इसके आलावा रात्रि में लगभग 10 बजे वो निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए वो कार्य स्थलों पर जायेंगे। स्थलीय निरीक्षण के बाद वो वापिस सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन वो होटल ताज में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद वो लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।
