ब्यूरो रिपोर्ट। मथुरा पहुंचे यूपी के सीएम योगी ने श्रीजी मंदिर में राधारानी के दर्शन के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर राधारानी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने पर्यटक सुविधा केंद्र का लोकापर्ण किया। उन्होंने कहा कि हमारी परंपरा दुनिया में सबसे समृद्ध है इसीलिए मथुरा की भक्ति का एहसास पूरी दुनिया करती है।
सीएम ने नन्दगांव से आने वाली ध्वजा का पूजन कर ‘लट्ठमार होली’ का औपचारिक उद्घाटन किये। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी राधा बिहारी इंटर कॉलेज के लिए रवाना हो गए। यहां रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत संतों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से लोक कलाकार बुलाए गए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था।

वहीं बरसाना में प्रवेश के हर मार्ग पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। कुण्ड, सरोवर, पोखर, तालाब, गोवर्धन ड्रेन सहित सभी सार्वजनिक स्थलों आदि की सजावट की गई है। पर्याप्त संख्या में जन-सुविधाएं, पेयजल, पुलिस सहायता केंद्र, खोया-पाया सेंटर, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि स्थापित की जा रही हैं। 10 मार्च को ही संपूर्ण मथुरा जनपद क्षेत्र में अबीर, गुलाल की होली, 11 मार्च को दाऊजी का हुरंगा, गांव मुखराई में चरकुला नृत्य आदि आयोजन होंगे।
