वाराणसी। यूपी में इस समय सीएम योगी के तेवर काफी सख्त है। सीएम अपने भाषण में कई बार पहले भी कह चुके है कि अधिकारियों द्वारा किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी। इसी क्रम में सीएम योगी ने अधिशासी निर्माण खंड (भवन) लो.नि.वि. को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार निर्माण खंड (भवन) लो.नि.वि. के अधिशासी अभियंता एससी वर्मा को कार्यों में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना करने को लेकर निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि सीएम योगी इसके पहले भी कई बार अधिकारियों को लेकर बोल चुके हैं कि किसी भी अधिकारी द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती जाएगी, तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा।
