चन्दौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक सभी शिक्षा के स्तर को बढ़ाने व सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे स्कूल हैं जो उनके इन मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला चंदौली जनपद का है, जहां कुछ बच्चे हाथों में पेंसिल और कॉपी की जगह हाथों में झाड़ू लेकर स्कूल परिसर की सफाई करते नजर आ रहे हैं।
जनपद के प्राथमिक विद्यालय सोगाई में जब नेशनल विजन की टीम पहुंची तो वहां का मंजर देखकर हैरत में पड़ गई। विद्यालय परिसर में बच्चे हाथों में झाड़ू लगाते नजर आए और वहीं समीप में ही प्रधानाध्यापक साहब कुर्सी पर खर्राटे भर रहे थे। ऐसा ही नजारा नियामताबाद के तलपरा प्राथमिक विद्यालय में भी देखने को मिला था, जहां बच्चों से काम करवाया जा रहा था।
अब ऐसे में ‘पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया’जैसे स्लोगन धरातल पर कितना कारगर साबित होंगे। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि इस पूरे मामले पर बीएसए भोलेन्द्र प्रताप सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना रहा कि मामला संज्ञान में आया है। इस पूरे प्रकरण की जांच करायी जाएगी और जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
