चंदौली। बच्चा चोरी को लेकर इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है। वाराणसी के बाद अब जनपद चंदौली में भी इसको लेकर चर्चाएं तेज होने लगी, जिसे गंभीरता से लेते हुए चंदौली पुलिस ने मामले का खंडन कर इसे निराधार बताया है।
मामला पथरा स्थित हरिजन बस्ती का है। जहां बच्चा चोरी की बात सुनने को मिली थी। बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वहां से अचानक गायब हो गया, जिसके बाद पूरे गांव में बच्चा चोरी की खबर आग की तरह फैल गई।
बच्चे के पिता चंद्रशेखर जब पुलिस के पास बच्चा चोरी की शिकायत दर्ज कराने गए तो डिप्टी एसपी सदर त्रिपुरारी पांडेय ने बच्चे को सौंप दिया। एसपी ने बताया कि बच्चा कालीमहल चौराहें पर मिला था।
एसपी ने कहा कि इस तरह की झूठी अफवाहें न फैलायें। इसमें सच्चाई नहीं है। झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डीजीपी तथा एसपी ने भी इसको संज्ञान में लिया है। झूठी अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है। मीडिया, सोशल मीडिया और पुलिस के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचाई जा रही है।
