वाराणसी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वाराणसी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर खुफिया तंत्र को भी एक्टिव कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए वाराणसी पुलिस एक्टिव मोड में है। पुलिस के जवानों के साथ खुफिया विभाग भी शहर के विभिन्न इलाकों में नजर लगाए हुए हैं। सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए शहर के आलाधिकारी विभिन्न स्थानों पर मौका मुआयना कर रहे हैं। वहीं किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस आड्डा के साथ ही होटलों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है।
