चंदौली। होली को देखते हुए इन दिनों पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में मुग़लसराय पुलिस को तीन बड़ी सफलता हाथ लगी। पहली सफलता के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने 531 पेटी अंग्रेजी शराब और बियर बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया तो वहीं दुसरी सफलता में पुलिस ने 75 लाख की हीरोइन के साथ दो शातिर युवक को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं तीन शातिर उचक्कों को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
बता दें कि होली के मद्देनजर इन दिनों पुलिस प्रशासन अपराधियों के धर-पकड़ को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 60 लाख मूल्य के अवैध अंग्रेजी शराब और बियर की 531 पेटी को जब्त किया है। ये अवैध शराब हरियाणा से झारखण्ड बेचने के लिए जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ इसी क्रम में 75 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो शातिर युवक को भी गिरफ्तार किया। साथ ही टॉप टेन के दो बदमाश सहित तीन उचक्के भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिनके पास से चोरी किये गए गहने के साथ कैश भी बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि शराब की ये खेंप ट्रक में धान के भूसे से भरे बोरों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब की खेंप को जब्त कर दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
