वाराणसी। आर्थिक मंदी पर विपक्ष द्वारा केन्द्र सरकार को घेरने के मामले पर वाराणसी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने करारा जवाब दिया। केन्द्रीय मंत्री ने इसे विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाह करार दिया।
सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि जो लोग गलत पक्ष रखकर अर्थव्यवस्था को कमजोर होने की बात कर रहे हैं, उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
उन्होंने कहा कि कृत्रिम आर्थिक मंदी का वातावरण बनाने का लोग प्रयास कर रहे हैं। अनेक कदमों से इस तरह की अफवाह फैलाकर कृत्रिम आर्थक मंदी की व्यवस्था से सरकार को जो घेरने का काम किया है, उससे समय रहते ही सरकार ने समाधान निकाल लिया है और हम देश की अर्थव्यवस्था को पूरी मजबूती देने का काम कर रहे हैं।
