वाराणसी। भगवान शिव की नगरी काशी आज पूरी तरीके से कृष्णमय हो गयी है।. घरों ही नहीं बाजारों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रौनक छाई हुई है। लोग बड़ी जोर शोर से सड़कों पर निकल रहें खरीदारी करने को। बाजार में काफी चहल पहल है।
शहर के चौक क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों दुकानें सजी हुई है। जहां भगवान श्री कृष्ण के साज सज्जे से लेकर झांकी सजाने वाले खिलौनो की बहुत तेजी से बिक्री हो रही है। देर रात से ही महिलाएं बाजारों में खरीदारी कर रही है। ताकि वे अपने घरों में जन्माष्टमी की झांकी सजा सकें।
