ब्यूरो डेस्क। मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने न्यायालय के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की एक टीम आज बागपत जेल का दौरा कर सकती है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने बागपत जिले के खेकड़ा थाने में दर्ज एफआईआर को अपना आधार बनाया है। एफआईआर में सुनील राठी को नामजद किया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में 25 फरवरी को सीबीआई से जांच कराए जाने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद अब सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि मुन्ना बजरंगी को दिल्ली में पेशी के लिए झांसी जेल से लाया गया था और अस्थाई रूप से बागपत जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। 9 जुलाई को सुबह सवा 6 बजे बैरक के बाहर आजीवन कारावास की सजा काट रहे सुनील राठी ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया था। जेल के अंदर से 10 खोखे 7.62 बोर के और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
