रिपोर्ट- अजय तिवारी
प्रतापगढ़। जिला प्रशासन के अनदेखी का शिकार हो रहे गोवंश भूख प्यास से मरने की कगार पर आ गये है। ताजा मामला जिले के खंड विकास क्षेत्र के आशपुरदेवशरा का है, जहां न्यायपंचायत के अतरौरा में बनाए गये गोआश्रय में पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे पशु भूखे मरने को विवश है।
बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के वजह से मिट्टी में धंसकर बहुत से गोवंश मर गए थे, जिसको गोआश्रय स्थल के सामने ही पट्टी-ढकवा रोड पर भारी संख्या में मृत गोवंश को फेंक दिया गया था। ये रोड जिला मुख्यालय तक जाता है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी।
बावजूद इसके प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही प्रशासन के ओर से कोई कार्रवाई की गई। ऐसे में अधिकारियो की चुप्पी पर ये सवालिया निशान लग रहा है। साथ ही सड़क किनारे मृत गौवंश के फेंकने से क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्यापत हैं, जिसके कारण गंभीर जन आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है।
