मऊ। घोसी के विधायक रहे फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया हैं, जिसके बाद से यहां की विधानसभा सीट खाली हो चुकी है। जिस पर उपचुनाव होना बाकी है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का भार सौंपा गया है।
जिले के मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में रविवार को अनिल राजभर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हाल ही में योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे अनिल राजभर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
अनिल राजभर ने कहा कि सरकार की नीतियों से जनता जागरूक है। जनता के बीच रहने वाले भाजपा के कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते है। हमारा भी प्रयास है की सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे और उन्हें लाभन्वित करे।
वहीं यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए अनिल राजभर को प्रभारी बनाया गया है। अनिल राजभर घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जीत हासिल करने के लिए मंथन करेंगे। घोसी विधानसभा से टिकट के लिए मुन्ना राजभर, अखिलेश राजभर, राघवेन्द्र राय शर्मा, सीता राय का नाम चर्चा में है।
