चंदौली। सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जनपद पहुंचे। बाबा कीनाराम जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व पड़ाव पर उनका स्वागत हुआ। स्वागत समारोह में खूब ढोल-नगाड़े बजे।
पड़ाव स्थित शिव जनता ट्रांसपोर्ट पर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वागत समाराेह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, मजलूमों, किसानों के हित में काम कर रही है। सरकार के काम को देखकर विपक्ष आपा खो चुका है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर भाजपा सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है।
अनिल राजभर ने ने सभी सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने और उसका लाभ आम जनता को देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कायस्थ महासभा के लोगों ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव के परिजनों को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी साथ ही सीबीआई जांच का ज्ञापन सौंपा। वहीं जलीलपुर गांव के विकास गुप्ता, कुलदीप, अजीत सहित अन्य लोगों ने नईबस्ती में नाला बनाने की मांग की।
