मऊ। यूपी से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। मंगलवार की शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और खास बात यह है कि हत्या करने वाला कोई आदमी नहीं बल्कि दो युवतियां हैं।
मामला जनपद मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र के मरुखा मझौली गांव का है, जहांं मंगलवार की शाम करीब चार बजे मरुखा मझौली निवासी 22 वर्षीय अशोक यादव को पूछते हुए दो युवतियां उसके घर आईं। युवक की भाभी कुसुम देवी को युवतियों ने युवक की फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछा। घर पर अशोक के नहीं होने पर युवतियां गुस्सा होते हुए वापस लौट गईं।
जब अशोक हलधरपुर चट्टी से अपने घर पहुंचा तो उसकी भाभी ने युवतियों के आने और उनके गुस्सा होने की बात बतायी। जानकारी होते ही वह बाइक लेकर युवतियों की खोजबीन में निकल पड़ा। जैसे ही गांव में बने नहर के पास पहुंचा तो दोनों युवतियों से उसकी नोकझोंक शुरू हो गई। इसी दौरान युवतियों ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए युवक की हत्या कर दी। उसके बाद दोनों युवतियां वहां से फरार हो गई।
मृतक के पिता दीपचंद यादव ने बताया कि किसी महिला ने पूछा कि उनका लड़का कैसे घायल हो गया, जैसे ही पता करने वो बाहर निकले तो कोचिंग जा रहे कुछ लड़कों ने बताया कि दो लड़कियां चाकू मारकर फरार हो गईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, क्षेत्राधिकारी राजकुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे है कि युवतियों का युवक के साथ करीबी संबंध था। युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
