जौनपुर। जिले के दनापुर गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के दनापुर गांव में प्रांजल तिवारी और जगदम्बा तिवारी के बीच काफी दिनों से एक जमीन को लेकर अपस में कहासुनी चली आ रही थी। यह कहासुनी आज मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी व डंडे चले,जिसमें प्रांजल तिवारी के पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को आता देख जगदम्बा तिवारी और उनके साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई है।
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि ये मामला शाहगंज के दनापुर गांव में एक पक्ष प्रांजल तिवारी और दूसरे पक्ष जगदम्बा तिवारी के बीच का है, जो आपस में पाटीदार भी हैं। दोनों में पक्षों किसी बात को लेकर पंचायत चल रही थी जो मारपीट में तब्दील हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभी तहरीर मिली है,जिसके आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जायेगा।
