एटा। मिरहची कस्बे के तकिया मोहल्ले में नीरेश जाटव के मकान में पटाखा बनाने का काम करते थे। शुक्रवार की दोपहर पटाखा फैक्ट्री में अचानक से जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिससे पूरा मकान धराशायी हो गया। पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
मामला मिरहैची थाना क्षेत्र के मिरहची कस्बे का है, जहां पर नीरेश जाटव पटाखा फैक्ट्री चलाते है। अचानक से हुए विस्फोट से पूरा मकान ढ़ह गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 11 से ज्यादा की मलबे में दबे होने की आंशका जतायी जा रही हैं। वहीं मौके पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल और डॉक्टरों की टीम मौजूद है।
घायलों के नाम कुछ इस प्रकार से है-
1- सोनी पत्नी मुनीम (35 वर्ष)
2- माधुरी पुत्री चन्द्रपाल
3- देवी पत्नी चन्द्रपाल
4- मुन्नीदेवी पत्नी स्व0 लालाराम (50 वर्ष)
5- नूतन पत्नी सिकन्दर (50 वर्ष)
6- रजनी पुत्री बिल्लू (21 वर्ष)
7- भागवती पत्नी बिल्लू (50 वर्ष)
8- मीरा देवी (40 वर्ष)
9- रिषभ पुत्र नीरज बाबू
10- प्रतीक पुत्र टाइगर (10 वर्ष)
11- पूजा (25 वर्ष)
