
स्वतंत्र देव सिंह
मुजफ्फरनगर। यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के हाथ की उंगली उस वक्त कट गई। जब वे एक कार्यक्रम के लिए सर्कुलर रोड पर पहुंचे ही थे। स्वागत के दौरान उनकी उगंली कटकर अलग हो गई और चारों तरफ खून ही खून हो गया।
जानकारी के अनुसार स्वतंत्र देव सिंह किसी कार्यक्रम के लिए सर्कुलर रोड पर गए हुए थे. स्वागत के दौरान उनकी उगंली हाथ से कटकर अलग हो गई. घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा. इलाज के लिए पास में ही स्थित वर्धमान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा हैं।
