बलिया। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले यूपी के बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह एकबार फिर चर्चा में आये हैं। इसबार कोई बयान नहीं बल्कि गौ मूत्र के द्वारा इलाज को लेकर वो चर्चा के विषय बने हुए हैं। सुरेंद्र सिंह का दावा है कि गौ मूत्र के सेवन से हर बीमारी से निजात मिल सकता है।
दरअसल उनके गांव के ही तीन लोगों ने अपनी बीमारी का ईलाज कई जगहों पर कराया फिर भी आराम नहीं मिला।जिसके बाद वो बीमार व्यक्ति विधायक के पास ईलाज के लिए गए। जहां सुरेंद्र सिंह ने गौ मूत्र पिलाया। लगातार दस दिनों तक गौ मूत्र का सेवन करने से उन तीनों लोगों को काफी राहत है। इस बात की चर्चा पूरे गांव में हो रही है।
सुरेंद्र सिंह का कहना है कि यदि गौ मूत्र पर शोध किया जाय तो भारत में सबको रोग मुक्त किया जा सकता है। इस पर खोज होना चाहिए अगर हम लोग गाय पर सभी गुणों की खोज कर लेंगे तो अपने आप ही भारत मे गौ हत्या बन्द हो जाएगी । भारत का यदि प्रत्येक व्यक्ति गौ मूत्र पीना चालू कर दे तो भारत मे डाक्टर की जरूरत नही पड़ेगी गाय का मूत्र पीने से भारत का कल्याण हो सकता है।
बीजेपी विधायक का यह दावा ऐसे ही नहीं किए हैं, बल्कि उन्होंने इसका प्रयोग अपने ऊपर सालों से कर रहे हैं। वहीं जब गांव के बीमार तीन सगे भाई जो महीनों से बीमार थे उनको भी गौ मूत्र के सेवन से काफी राहत मिला तो वो खुद ही सुरेंद्र सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे। लोगों का कहना है कि इससे उन लोगों का रोग काफी हद तक ठीक हो गया है ।
वहीं विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ये लोग जब मेरे पास आये थे तब इनकी तबियत काफी खराब थी। मैंने इन्हें गौ मूत्र पीने की सलाह दी जो कि मैं खुद पिता हूं। मैंने इन लोगों को गौ मूत्र पिलाया। गौ मूत्र पीने से ही मात्र 10 दिनों में इनका अस्सी प्रतिशत रोग ठीक हो गया है। विधायक का ये भी दावा है कि अगर भारत का हर आदमी गौ मूत्र पीने लगे तो भारत मे डाक्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
