मऊ। अनुच्छेद 370 को हटाकर 70 साल बाद बीजेपी की सरकार ने कांग्रेस की गलती को ठीक करने काम किया है। यह कहना रहा बीजेपी के विधायक पंकज सिंह का। पंकज सिंह मऊ की विधानसभा घोसी के लिए उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
इस दौरान मंच से उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू काश्मीर में जो अनुच्छेद 370 लगा हुआ था, वह कांग्रेस की गलती का परिणाम है। इसको देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 साल बाद समाप्त करने का काम किया।
बता दें कि यूपी के जनपद मऊ की विधानसभा घोसी के लिए उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। 21 अक्टूबर को यहां मतदान होना है, जिसके लिए सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को कोपागंज के धवरियासाथ में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित जनसभा में नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह शामिल हुए, जिन्होंनें भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
