जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में संतों को बहुत ऊपर रखा गया है, ऐसे में चिन्मयानंद के ऊपर जो आरोप लगे हैं उससे सन्त समाज शर्मसार हुआ है। सरकार का रुख देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बीजेपी स्वामी चिन्मयानन्द को बचाने में जुटी हुई है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सरकार को चाहिए लड़की के साथ यौन उत्पीड़न की निष्पक्ष जांच कराए। ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि सीधे क्लीन चिट देना उचित नही है। इससे लोगों में कानून के प्रति आस्था खत्म हो जाएगी ।
वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश मे विपक्ष में कोई नेता है ही नही, विपक्ष पूरी तरह शून्य हो गया है । विपक्ष के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल कर भाजपा का काम आसान कर रहे हैं। विपक्ष के लोग देश की मुखालफत कर रहे है। कश्मीर के मुद्दे पर जिस तरह से विपक्ष का रवैय्या रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है । पहले देश उसके बाद राजनीति होनी चाहिए ।
मॉब लीचिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये देश हिन्दू मुसलमान दोनों का है जब तक दोनों मिलकर नही रहेंगे देश मे ऐसी घटनाएं होती रहेगी।सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह फेल है ।
