वाराणसी। छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर को बीएचयू द्वारा वापस बुलाए जाने के बाद छात्राएं लामबंद हो चुकी हैं। शनिवार की शाम से ही बीएचयू की छात्राओं ने लंका स्थित सिंह द्वार बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
दरअसल छात्राओं का आरोप है कि छेड़खानी के आरोपों के बाद बीएचयू प्रशासन द्वारा अवकाश और भेजे गए प्रोफेसर एसके चौबे को वापस बुला लिया गया है। इसी बात को लेकर में छात्राएं विश्वविद्यालय प्रशासन पर दोहरे रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। छात्राओं का आरोप है कि छेड़छाड़ को लेकर विश्वविद्यालय ने जंतु विभाग के प्रोफेसर एसके चौबे को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया था।
बता दें कि अक्टूबर 2018 में विज्ञान विभाग के छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखकर शैक्षणिक यात्रा के दौरान प्रो चौबै द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रोफेसर चौबे को निलंबित कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से वापस बुला लिया है। इस बात को लेकर छात्राओं में रोष है। इसी कारण बीएचयू की छात्राएं शनिवार की शाम से ही धरने पर बैठी हुई हैं और प्रदर्शन कर रही हैं।
