रिपोर्ट-प्रभात
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और मेडिकल दुकानदारों के बीच दवा के दाम कम करने को लेकर कहासुनी हो गयी। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि छात्रों और दुकानदार के बीच हाथपाई होने लगी। देखते-देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और बवाल हद से ज्यादा बढ़ गया।
छात्रों का आरोप है कि एक दवा दुकानदार सुबह से ही छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। इसको लेकर ही छात्रों और दुकानदार के बीच हाथपाई हो गई। मामले को और भड़का दिया, जिसके बाद लंका पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इस घटना के बाद से ही आक्रोशित छात्र बीएचयू के सिंहद्वार को बंद कर धरने पर बैठे गए। वहीं सिंहद्वार पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई हैं।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि छात्रों को समझा बुझाकर फिलहाल मामला शांत कराया गया है।छात्रों का आरोप था कि एक मेडिकल शॉप के मालिक ने उनके साथ बदसलूकी की जिसके बाद वह उग्र हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसमें एक अभिषेक नामक युवक है जिसे कुछ चोट आई है उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
