वाराणसी। बीएचयू में आए दिन किसी न किसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। एक मामला शांत होते ही दूसरा मामला सामने आ जाता है। एक बार फिर से बीएचयू के छात्र अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए है।
बीते 4 सितंबर को भगत सिंह छात्र मोर्चा की तरफ से कुलपति को ज्ञापन दिया गया था, जिसमें हॉस्टल, महिला सुरक्षा, शैक्षणिक महौल व कैंपस लोकतंत्र सहित कई मांगे की गई थी। वहीं छात्रों का आरोप है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने समस्याओं का निवारण नहीं किया। छात्रों ने कहा कि लाइब्रेरी में सीटों को लेकर मारपीट हो जा रही है और हॉस्टल के अभाव में छात्र-छात्राओं को बाहर रहना पड़ रहा है।
वहीं छात्रों ने कहा कि क्लास रेगुलर नहीं चलती है न ही गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई होती है। बीएचयू के कई फैकल्टी, डिपार्टमेंट में महिला शौचालय तक नहीं है। दिव्यांग छात्रों की पढ़ाई और आवाजाही के लिए कोई विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं है। साथ ही छात्राओं के सुरक्षा के लिए GSCASH को लागू किया जाना चाहिए। इन सभी मांगों को लेकर छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
