गाजीपुर। जिले के अस्पताल का एक और मामला सामने आया है। जहां अवैध रुप से इस अस्पताल में भ्रूण जांच कराए जाने की शिकायत आयी थी। जिसको लेकर शनिवार को दिल्ली से आई टीम ने जिले के पक्का पुल स्थित शम्मे हुसैनी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में छापेमारी की गई। जिसमें वाराणसी और गाजीपुर की टीम भी शामिल रही।
छापेमारी के दौरान टीम ने हास्पिटल की सघन जांच की। इस दौरान अस्पताल में कई अनियमितता पाई गई। टीम ने अल्ट्रासांउंड मशीन, सीपीयू और रजिस्टर सीज किए है। जानकारी के अनुसार हास्पिटल में भ्रूण जांच और कई अनियमितताओं की शिकायत पर ये छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जांच टीम मीडिया से लगातार बचती रही।
