वाराणसी। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की तरफ से रविवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है, इसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिले में प्रदर्शन कर रहे हैं। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
पदोन्नति में आरक्षण, सीएए और एनआरसी को लेकर 23 फरवरी को भीम आर्मी द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया। इसको लेकर देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सभी मुद्दों को लेकर कचहरी पर प्रदर्शन किया है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार को उनकी मांगों को न मानने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
