वाराणसी। शहर में कचहरी स्थित बार काउंसिल के सदस्यों ने कार्य बहिष्कार किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया। बार काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि हमारी सरकार से कई सूत्रीय मांगे है जो सरकार पूरा नहीं कर रही है। इसके मद्देनजर सोमवार को बार काउंसिल के सदस्यों ने कार्य बहिष्कार किया है।
बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय ने कहा कि यूपी की सरकार बिगत कई वर्षों से अधिवक्ताओं की मांग नहीं मान रही है, जिसकी लड़ाई सभी अभिवक्ता लड़ रहे है और उसके देखते हुए आज सारे अधिवक्ता कार्य से विगत है। उन्होंने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा नहीं दे पा रही है। अधिवक्ता कल्याण समीति न्यास पर सरकार डेढ़ लाख रुपये दे रही है और हमारी मांग पांच लाख रुपये है।
प्रेम शंकर पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं के स्वास्थ बीमा की मांग है और इस तरह की मांगे सरकार के सामने प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के मृत्यु के बाद जो पांच लाख की सहायता राशि मिलता है वो भी उन्हें प्राप्त नहीं हो रहा है। इससे अधिवक्ताओं के परिवार और उनकी विधवाओं को परेशानी व दिक्कतें हो रही है।
