रिपोर्ट-अजय तिवारी (बबलू)
प्रतापगढ़। सीएए,एनपीआर और एनआरसी को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी कड़ी में बहुजन मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में तहसील पर लोगों ने प्रदर्शन किया गया। इसके तहत लोगों ने सरकार द्वारा जारी सीएए और एनआरसी को वापस लेने की बात कही।
बता दें कि लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित करके तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि सीएए वापस लेने के साथ ही एनपीआर और एनआरसी को लागू नहीं करें। वहीं अभी हाल ही शाहीन बाग़ में सीएए के विरोध में भी काफी समय से लोग बैठे थे।
केंद्र सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि कुछ भी हो जाये लेकिन सीएए वापस नहीं लिया जायेगा। बावजूद इसके अभी भी लोग इसको लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बहुजन मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में तहसील पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके तहत लोगों ने सरकार द्वारा जारी सीएए और एनआरसी को वापस लेने की बात कही।
