जौनपुर। बदलापुर में दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन में इस बार एक खास तरह की प्रतियोगिता होगी,जिसमें मूंछ वालों में से सबसे बड़े मूंछ वाले को सरदार का ताज पहनाया जायेगा।
बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज मैदान में बदलापुर महोत्सव का आयोजन 5 और 6 नवंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में 85 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शुभारंभ डिप्टी सीएम द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान विभिन्न तरीके की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा,जिसमें सबसे खास मूंछ वाली प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में जो भी व्यक्ति सबसे लंबी मूंछ वाला होगा उसे इनाम भी दिया जायेगा। इसके अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय इनाम दिया जायेगा। इस आयोजन के तहत 20 हजार लोग एक साथ स्वच्छता को लेकर संकल्प लेंगे,जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने को लेकर प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।
महोत्सव के दौरान विभिन्न जिलों एवं राज्यों के लुप्त हो रहे संस्कृति को भी परिलक्षित किया जायेगा, जिसमें उड़ीसा का ओडिशा नृत्य, झारखंड का छाऊ नृत्य, आजमगढ़ का धोबिया नृत्य शामिल है। प्रोग्राम में मथुरा वृंदावन की फूलों की होली का भी भव्य आयोजन कर प्रोग्राम का समापन किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में जौनपुर के भी लोकल कलाकारों को भी शामिल किया गया है।
