
जफराबाद के नेहरू नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा ताला
जौनपुर। योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए तमाम कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ अधीनस्थ लोग हैं जो सरकार के इन प्रयासों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। प्रदेश की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घण्टे खुले रहने चाहिए,लेकिन जौनपुर में स्थिति इसके ठीक विपरीत है।
जौनपुर के जफराबाद के नेहरू नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोज शाम होते ही ताला लग जाता है। अब अगर कोई इमरजेंसी हो तो लोगों को यहां की बजाय जिला अस्पताल लेकर भागना पड़ता है। स्थानीय लोगों से जब अस्पताल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल रोज शाम को 5 बजे के बाद बन्द हो जाता है। अगर किसी की तबियत खराब होती है तो उसको जिला अस्पताल लेकर जाना पड़ता है। क्योकि यहां पर शाम होते ही अस्पताल में ताला लग जाता है।
गांव के मंगला ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शाम होते ही इलाज की कोई सुविधा नहीं होती है। यहां शाम को ताला लग जाता है, जिसकी वजह से हमे मजबूरन जौनपुर जाना पड़ता है।संजय ने बताया कि यहां कोई सुविधा नहीं है। हम लोग मरीजों को लेकर जिला अस्पताल जाते है। क्योंकि यहां शाम होते ही कर्मचारी चले जाते है। जब मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पांडये से इस बाबत बात की गई तो उनका कहना रहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी हम जांच कराके आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
