ब्यूरो डेस्क। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीते गुरूवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी वक्त बदमाश पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगे। बदमाशों के मोहब्बतपुर ईंट भट्टे के मोड़ पर पहुंचे ही पुलिस ने 25 हजार के इनामिया बदमाश को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा अपने सहकर्मियों के साथ आजमगढ़ के साफिया गर्ल्स कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। चेकिंग के दौरान ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करके मुबारकपुर की तरफ भागने लगे और मोहब्बतपुर ईंट भट्टे के मोड़ के पास बदमाश पहुंचे ही थे कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर। एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। बदमाश के खिलाफ मुबारकपुर थाने में कई मामलों में मुकदमें पंजीकृत है।
