वाराणसी। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस लाइन स्थित न्यू सभागार में जनपदीय पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।
इस दौरान अवनीश अवस्थी ने त्यौहारों के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंताजामात को लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा किया। साथ ही पेंडिंग विवेचनाओं को अविलंब निस्तारित करने की हिदायत भी दी।
इस दौरान पुलिस के किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत करने की हिदायत दी। इस मौके पर एडीजी, डीआईजी, एसएसपी, सीडीओ सहित सभी क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहें।
