जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के रफीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की रसोईया ने सहायक अध्यापक राजकुमार सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। रसोईया के विरोध करने पर अध्यापक राजकुमार ने दो थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद स्कूल में हंगामा मच गया, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में जाकर मामला गयर कराया।
रफीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की रसोईया ने स्कूल के की अध्यापक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आये दिन राजकुमार उसके साथ छेड़छाड़ करता था। हद तो तब हो गयी जब पीड़िता ने विरोध किया तो राजकुमार ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद स्कूल का माहौल गरमा गया।
जैसे ही रसोईया की शिकायत और हंगामा किए जाने की जानकारी लोगों को मिली तो विद्यालय पर भीड़ जमा हो गई। राजकुमार सिंह को एक कमरे में बंद कर दिया गया। वहीं पीड़िता थाने में जाकर राजकुमार के विरुद्ध मामला गरज करा दिया है।
इस पूरे मामले की पर पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर लिया गया है।जांच के बाद रिपोर्ट आने के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।
