ब्यूरो डेस्क। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक हिज्बुल का कमांडर तारीक अहमद मारा गया। इसके अलावा बाकी तीनों लश्कर के आतंकी मारे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार अनंतनाग के वाटरीगाम में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।
इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और जवाबी कारवाई करते हुए सेना के जवानों ने चार आतंकी को मार गिराया। गौरतलब है कि 9 मार्च को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमे दो आतंकियों को मार गिराया था।
