वाराणसी। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म छोड़ने पर विचार करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी हैं। पीएम के अचानक लिए गए इस फैसले से लोग आश्चर्य में हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उन्हें मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोग बड़े अनोखे अंदाज से पीएम को मनाने में लगे हुए।
लोकगीत के कलाकारों ने अनोखे अंदाज में गाना गाकर और होली की दुहाई देते हुए पीएम को मनाने के लिए अपील की है कि सोशल मीडिया को न छोड़े और जो आपके मन में सोशल मीडिया को छोड़ने का विचार हैं उसे बदल दें।
लोकगीत के गायक गायक राकेश चौबे उर्फ संगम ने कहा है कि सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान प्रदान का सबसे बड़ा और सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के लोग हैं और हमें उम्मीद हैं कि वह हमारे अनुरोध पर ध्यान देंगे।
